advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

घर से ही करे बिजनेस (best business ideas)

बेस्ट बिजनेस आईडिया

घर से ही करे बिजनेस


घर बैठे कमाएं करोड़ों रुपये…
ये 5 फॉर्मूले आपको बना देंगे बिजनेस का बादशाह
क्या आप भी चाहते हैं कि घर बैठे-बैठे करोड़पति बन जाएं ?

तो हम आपको वो 5 तरीके बता रहे हैं जो आपको बिजनेस की दुनिया का बादशाह बना देंगे।
आज के दौर में कौन नहीं चाहता कि घर बैठे-बैठे वो करोड़ों रुपये कमाए, कई लोग घर बैठे कई बिजनेस तो शुरु करते हैं लेकिन वो बिजनेस कामयाब नहीं हो पाते।

तो आईए आज हम आपको बता रहे हैं घर बैठे-बैठे करोड़ों रुपये कमाने के वो तरीके, जो आपके लिए बेहद आसान भी हैं और सेफ भी। इसके लिए सबसे पहले एक बात आपको ध्यान देगी होगी और वो कि कम से कम रुपयों से किसी भी बिजनेस की शुरुआत करें।

बिजनेस का फॉर्मूला ही ये है कि कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाएं, इसलिए आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात रहे हैं जिनसे आप घर बैठे - बैठे अच्छी प्लानिंग और अच्छे काम करने से बिजनेस की दुनिया के बादशाह बन जाएंगे। ध्यान से पढ़िए और फिर खुद पर अप्लाई करें ये तरीके।

दरअसल इन स्मॉल बिजनेस की लिस्ट सेजवर्क्स ने तैयार की है। सेजवर्क्स एक फाइनेंशियल डाटा सर्विस कंपनी है , इस कंपनी ने अलग अलग जगह और अलग - अलग तरीके के करीब 16 हजार छोटे-मोटे बिजनेस का सर्वे किया।

इस सर्वे में उन ही कंपनियों को चुना गया है जो अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हैं और जिन्होंने छोटे निवेश से बिजनेस की शुरुआत की है। रिपोर्ट के मुताबिक सर्विस सेक्टर का रिटर्न सबसे ज्यादा रहा क्योंकि उस सेक्टर में लागत कम लगाई गई थी।

रिपोर्ट में ये पाया गया है कि छोटे कारोबार की सफलता कारोबारी की मेहनत और अपनी काबिलियत पर थी।
साथ ही रिपोर्ट में ये भी देखा गया कि ऑफिस या सेटअप पर ज्यादा पैसा लगाने से उस कंपीन के रिटर्न पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।

अकाउंटिग कारोबार
सेजवर्क्स की रिपोर्ट कहती है कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर अकाउंटिग कारोबार रहा है। इस व्यापार में जुड़े छोटे कारोबारियों की साल भर की प्रॉफिट ग्रोथ 18.4 प्रतिशत रही है। इसके अलावा रिपोर्ट कहती है कि अर्थव्यवस्था कैसी भी रहे लेकिन इस व्यापार कोई असर नहीं पड़ता है क्योंकि किसी भी तरह की अर्थव्यवस्था में सभी को अकाउंट अपडेट करने की जरूरत पड़ती है।
साथ ही ये भी पाया गया है कि इस काम को शुरू करने की लागत काफी कम होती है। 

रियल एस्टेट ब्रोकर
इसके अलावा दूसरा काम रहा है रियल एस्टेट ब्रोकर का, रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही इस वक्त प्रॉपर्टी के सेक्टर में सुस्ती चल रही है लेकिन इसके बावजूद रियल एस्टेट एजेंट या ब्रोकर को मिलने वाला रिटर्न टॉप पोजीशन पर बना हुआ है।

किराए पर कार या अन्य गाड़ियों को देने का बिजनेस
इसके अलावा किराए पर कार या अन्य गाड़ियों को देने का बिजनेस भी काफी फल फूल रहा है। इस तरह के बिजनेस से आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है। इस कारोबार से जुड़े लोगों को एक एवरेज 14.55 फीसदी का रिटर्न मिला है जो सेजवर्क्स के सर्वे के औसत से दोगुना है।

कानूनी सलाहकार
इसके अलावा सर्वे के मुताबिक कानूनी सलाहकारों का औसत रिटर्न भी दूसरे कारोबारियों के मुकाबले काफई अच्छा रहा है। लीगल सर्विस देने वाले कानूनी सलाहों में माहिर माने जाते हैं और इसके जरिये वो अच्छा खासा मुनाफा कमा देते हैं।

मेडिकल एंड हेल्थकेयर 

इसके अल्वा सर्वे की रिपोर्ट में ये भी देखा गया है कि मेडिकल एंड हेल्थकेयर भी एक ऐसा बिजनेस है जो आपको बिजनेस का बादशाह बना सकता है।
डॉक्टर,डाइटीशियन और योगा इंस्ट्रक्टर बनकर आप एक बेहतरीन बिजनेस को शुरु कर सकते हैं।
Next... 
top 30 best business ideas in Hindi


◆ Related Post ◆

 link short karke paisa kamnayen

◆ घर से ही करे बिजनेस | best business ideas

◆ Top 30  important bussiness ideas in hindi

◆ Earn money by facebook | फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका 

◆ इन्टरनेट से पैसे कमाने की 6 बेस्ट वेबसाइट | internet se paisa kamane ki 6 best websites

◆ earn money by internet | इंटरनेट से पैसा कमाने के तरीक़े

◆ earn money by mobile in hindi | mobile se paisa kamnayein

◆ micro (part time) job ki puri jankari in hindi

◆ Earn money by affiliated marketing in hindi

◆ blog se paisa kamane ka tarika | earn money by blogger in hindi

◆ whatsapp se paisa kamane ka tarika (earn money by whatsapp in hindi)

◆ ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका ( earn money by online)

◆ यूट्यूब से पैसा कमाने के तरीके | earn money by youtube in hindi

◆ फेसबुक से पैसा कमाएं | earn money by facebook in hindi