advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

ब्लॉग क्या है और ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये | गूगल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉग क्या है और फ्री ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं (blog se paisa kamane ki puri jankari)


ब्लॉग क्या है और फ्री ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये


ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाये अगर आप जानना चाहते है तो आप इस article को पुरा पढिये।

में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा ब्लॉग कैसे बनाएं स्टेप टू स्टेप । इस पोस्ट में मैं आपको गूगल ब्लॉग और वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाया जाता है उसकी जानकारी दूंगा।


ब्लॉग कैसे बनाये वो जानने से पहले थोड़ा ये जान लेते है कि ब्लॉग क्या होता है ताकि आपको ये क्लियर हो सके की जो आप बना रहे है वो क्या है।


ब्लॉग का परीचय


ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग कैसे बनाये?


ब्लॉग बनाने से पहले ये जान लेते है आखिर ब्लॉग होता क्या है और ब्लॉग का हिंदी में क्या अर्थ होता है।।

सिंपल शब्दों में कहु तो ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है, जिस पर हम कुछ भी अपने आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते है।


लगभग 15-20 साल पहले की बात करे तो सिर्फ पर्सनल ब्लॉग हुआ करते थे। जैसे लोगों की पर्सनल डायरी होती थी जिसमें वो अपनी बातें लिखते थे, तो उसी तरह फिर लोगो ने अपनी कहानी और कविता अपने ब्लोग्स में लिखना स्टार्ट कर दी। 

फिर ब्लॉग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जरिया बन गया और आज बहुत लोग इंटरनेट पर ब्लॉग बना कर अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।


ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहला क्वेश्चन आता है की ब्लॉग को किस प्लेटफार्म पर बनाया जाए। इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफार्म है जिनकी मदद से हम अपना ब्लॉग बना सकते है। 

उसमे से कुछ पॉपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म यें हैं-


WordPress


Blogger


Tumbler


Weebly



जो सबसे जड़ा पॉपुलर प्लेटफार्म है ब्लोग्स के लिए वो है वर्डप्रेसस, जिसपर इंटरनेट की टोटल लगभग २७% वेबसाइट बनी हुई है।। उसके बाद  आता है ब्लोग्गर जो गूगल का फ्री प्लेटफार्म है।।


यदि आप अपना पहला ब्लॉग बना रहे है तो आप पहले सिखने के लिये, और ब्लॉग में क्या कैसे होता है वो देखने के लिए आप ब्लोग्गेर पर ब्लॉग बना सकते है। पर अगर आप ब्लॉग को लेकर सीरियस है और एक बेहतरीन ब्लॉग बनाना चाहते है तो मैं आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाये।


गूगल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये


गूल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये उसकी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी, जिसमे आपको Blogger पर जाकर सिंपल अपना जीमेल से लॉगिन करना है उसके बाद अपने ब्लॉग का एड्रेस सेट करके ब्लॉग को क्रिएट कर देना है।


गूगल पर ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चाहिए


जीमेल अकाउंट


कम्पुटर/मोबाइल


इंटरनेट कनेक्शन


बाड़िया टेम्पलेट (फ्री/पैड)


स्टेप टू स्टेप फॉलो करो-


स्टेप १: सबसे पहले आप ब्लॉग के होमपेज पर जाए


उसके बाद आप के पास पहले से गूगल अकाउंट (जीमेल) अकाउंट है तो आप उस से लॉगिन करे या फिर पहले जीमेल पर अपना एक अकाउंट बनाये।


सटेप २: ब्लॉग बनाने के लिए न्यू ब्लॉग की बटन पर क्लिक करे


सटेप ३: एक नया पेज खुलेंगा


इस पेज पर आप को अपने ब्लॉग का टाइटल, उसका लिंक (यूआरएल) और उसका टेम्पलेट सेलेक्ट करना है। इसके बाद क्रिएट ब्लॉग की बटन पर क्लिक करे।


टाइटल – इसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है।


एड्रेस – ब्लॉग का क्या एड्रेस देना है। जो पहले से किसी का ना हो। बढ़िया एड्रेस कैसे सेलेक्ट करे।


टेम्पलेट  – निचे दिए हुई टेम्पलेट में से टेम्पलेट को सेलेक्ट करे।


लास्ट में क्रिएट ब्लॉग बटन पर क्लिक करे।


ये लीजिये आपकी वेबसाइट बनकर तैयार है।


वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये


यदि आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी है तो आपको वर्डप्रेस पर सेल्फ होस्टेड वेबसाइट बनानी होगी।


वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चाहिए


कम्पुटर/मोबाइल


इंटरनेट कनेक्शन


होस्टिंग (पैड़)


बढिया थीम (फ्री/पैड)


एक बढ़िया प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए इन् ५ स्टेप्स को फॉलो करना है।


सटेप १- बढ़िया डोमेन नाम रजिस्टर करे


डोमेन वेबसाइट का एड्रेस होता है, तो आप जिस भी नाम से वेबसाइट बनाना चाहते है उस नाम से डोमेन को रजिस्टर करे।


सटेप २- बढ़िया वेब होस्टिंग बुक करे


वेब होस्टिंग मोबाइल के मेमोरी कार्ड की तरह होती है, जिसमे हम अपनी फोटो वीडियो रखते है। ठीक उसी तरह वेबसाइट की जितनी भी फाइल्स होती है वो ऑनलाइन वेब होस्टिंग में अपलोड होती है।


मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप होस्टिंग यहाँ से ले

Hostgater

Bluehost

Hostinger

Godaddy


स्टेप ३- डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करें


जो डोमेन हमने रजिस्टर किया है, उसके नाम सर्वर में होस्टिंग के नाम सर्वर ऐड करके डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना है। जिसके बाद डोमेन को ब्राउज़र में डालने पर हमारी वेब होस्टिंग में जो वेबसाइट हमने सेटअप की है वो लोड होगी।


सटेप ४- वर्डप्रेस को होस्टिंग में इंस्टॉल करें


वेबसाइट को सेटअप करने के लिए अब वर्डप्रेस को होस्टिंग में इंस्टॉल करना है।


स्टेप ५- वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद बेसिक सेटिंग


जी हां आप वर्डप्रेस इंस्टॉल कर चुके है अब आपका वर्डप्रेस ब्लॉग बनकर तैयार है। बस अब आपको वर्डप्रेस बेसिक सेटिंग करके ब्लॉग को स्टार्ट करना है।


तो अब आप जान चुके है कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये जाते है।


इसके बाद अब आपको सबसे पहले ब्लॉग की सेटिंग करनी पड़ेगी जो कि आप अभी क्लिक करके देख सकते हैं।


Next...
whatsapp se paisa kese kamaye