advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

वेबसाइट क्या है यह कितने प्रकार की होती है | what is website full details in hindi

 वेबसाइट क्या है यह कितने प्रकार की होती है (what is website and types of website)


वेबसाइट (website) क्या है वेबसाइट कितने प्रकार की होती है

वेबसाइट क्या है वेबसाइट कैसे बनाई जाती है वेबसाइट बनाने के तरीके क्या है वेबसाइट बनाने के लिए हमें किन - किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है इस टॉपिक में हम सब जानेंगे

website (वेबसाइट) - friends इस पोस्ट में हम आपको निम्न मेन टॉपिक के बारे में बताएंगे जिससे आपको वेबसाइट की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

वेबसाइट क्या है
◆ वेबसाइट कितने प्रकार की होती है
फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते हैं
◆ वेबसाइट किस - किस प्लेटफॉर्म पर बनती है
◆ website बनाने के लिए किन-किन जरूरतों की आवश्यकता होती है 
◆ blogger ya wordpress  पर वेबसाइट फ्री में कैसे बनाते हैं
◆ website for web page for web server or search engine में क्या अंतर है।

 वेबसाइट क्या है (website ka Parichay)

यदि आपको वेबसाइट के बारे में बिल्कुल  भी जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को  पढ़कर  वेबसाइट की पूरी जानकारी  ले सकेंगे।
जब भी हम किसी सर्च इंजन जैसे गूगल या बीन मैं कुछ भी सर्च करने के लिए जाते हैं तो वह हमको परिणाम स्वरूप नीचे बहुत सारी वेबसाइट की लिंक प्रदान कराता है जो लिस्ट हमें हमारे मुकाम तक ले जाती है यह सभी वेबसाइट ही होती है।

जैसे यदि हमें कोई गेम खेलना है या गाने डाउनलोड करने हैं या फिर कोई मूवी देखनी है कुछ भी सर्च करना है तो हम गूगल पर जाकर सर्च करते हैं तो गूगल हमें जो भी रिलेटेड सर्च दिखाता है वह वेबसाइट website की लिंक होती है गूगल पहले से ही इन्हें अपनी इंडेक्स में रखता है और जल्दी से हमें परिणाम दिखा देता है फल स्वरुप हमें अपना रिजल्ट प्राप्त हो जाता है।
Online  जितने भी कार्य हम करते हैं उन्हीं सभी की जानकारी के लिए हम वेबसाइट का यूज करते हैं बहुत सारे  वेब पेज के कलेक्शन को ही हम वेबसाइट कहते हैं वेबसाइट एक ऐसा कलेक्शन है जिससे बहुत सारे वेब पेज रखे होते हैं।

वेबसाइट कितने प्रकार की होती है (types of website)


Website निम्न प्रकार की हो सकती हैं  जैसे कुछ वेबसाइट नीचे दी गई है...

1. search engine website

यह ऐसी वेबसाइट होती है जिसमें हम किसी भी जानकारी के लिए सर्च करने के लिए यूज करते हैं जैसे गूगल, याहू, बिंग आदि।

2.  इनफॉरमेशनल वेबसाइट

इनका एक मकसद होता है कि यह सभी को एक बेहतर से बेहतर जानकारी दे सकें इनमें आपको कोई कंपनी स्पोर्ट्स या स्टॉक या इंडस्ट्री की जानकारी दी जाती है ।

 3. personal websites

इस  website मैं  इंटरनल टेक्नोलॉजी कंप्यूटर blogging motivational की जानकारी मिलती है।


 4. blogs and ऑनलाइन डायरी

यह बिल्कुल ऐसी होती है जैसे हम कोई डायरी लिखते हैं बस डायरी को ऑनलाइन कर देते हैं इसी को हम  blog कहते हैं।

5. कंपनी वेबसाइट

इसमें कंपनियां की जानकारियां होती है जैसे कंपनी की सर्विस, कंपनी का कांटेक्ट पेज, about us page आदि

6. Forum websites aur question answer websites

यह  एक ऐसी वेबसाइट है उसमें हम अपने क्वेश्चन पूछते हैं और उसका जवाब हमें मिल जाता है।

7. ऑनलाइन शॉपिंग websites

इसमे जो भी हम ऑनलाइन प्रोडक्ट या समान मंगाते हैं वह सभी इसी प्रकार की वेबसाइट के द्वारा मंगाया जाता है।

8. सोशल नेटवर्किंग साइट

इसमें सभी प्रकार की सोशल वेबसाइट जैसे- फेसबुक, टि्वटर, गूगल प्लस, इंस्टाग्राम, लिंकेडीन आदि आते है।

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते हैं

फ्री में ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के लिए हमारे पास कोई प्लेटफार्म उपलब्ध होना चाहिए जैसे ब्लॉगर, वर्डप्रेस आदि। यह दोनों प्लेटफार्म बहुत ही अच्छे प्लेटफार्म है वेबसाइट बनाने के लिए चलिए इनके बारे में बात करते हैं आप इनमें किस प्रकार फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं चलिए पहले बात करते हैं ब्लॉगर की। 
आखिर ब्लॉगर में वेबसाइट कैसे बनाए जाते हैं 

Blogger में website बनाने के  लिए आपको blogger की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहां पर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं।

ब्लॉक एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जो हमें ऑनलाइन फ्री में वेबसाइट बनाने का मौका देता है इस पर जाकर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं, ब्लॉगर हमें फ्री होस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध कराता है जिससे आपको सिर्फ डोमेन खरीदने की आवश्यकता पड़ती है।

चलिए बात करते हैं वर्डप्रेस पर आप website कैसे बना सकते हैं।
इसमें आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक wordpress एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी  जिसमें आप साइनअप करके वहां पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं ।

या फिर आप wordpress.com पर जाकर भी ऑनलाइन फ्री वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन यह फ्री होस्टिंग सर्विस सुविधा उपलब्ध नहीं कराता है यह आपको खरीदनी पड़ेगी इसके अतिरिक्त आप और प्लेटफार्म पर ऑनलाइन website बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं| लेकिन Internet पर फर्जी वेबसाइट भी होती है कृपया ध्यान से वेबसाइट बनाएं।

 वेबसाइट बनाने के लिए हमें किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता होती है


1. Ek Android Mobile या एक laptop या कंप्यूटर
 वैसे तो एंड्राइड मोबाइल से ही आप वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन कुछ टॉपिक ऐसे होते हैं जैसे- थीम चेंज करना उसके लिए आपको कंप्यूटर की सहायता पड़ सकती है इसलिए  आप जब भी वेबसाइट बनाएं तो कृपया ध्यान से web site बनाएं।

2. Domain name
 एक अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छे से डोमेन की जरूरत पड़ती है चलिए जानते हैं डोमेन होता क्या है डोमेन जैसे वेबसाइट के अंत में  .com, .in, .gov आदि लगे होते हैं वह सभी domain का ही एक रूप है।

डोमेन खरीदने के लिए आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी जैसे एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है इसका नाम है गोडैडी और होस्टगेटर यह बहुत ही बढ़िया डोमैन प्रोवाइड कराती है और साथ ही साथ होस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।

3. web hosting
वेब होस्टिंग का होना भी बहुत जरूरी है वेब होस्टिंग एक  Aisa process है जिसमें आप अपनी वेबसाइट को गूगल में पहले फ्रंट पर rank करा सकते हैं |

4. एक अच्छा सा टॉपिक जिस पर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं जैसे हेल्थ केयर या इंटरनेट या फिर  कृषि आदि
इसके अतिरिक्त और भी अन्य टॉपिक हो सकते हैं जिसके बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हैं|

 web site और webpage और वेब सर्वर और सर्च इंजन में क्या अंतर है

website - 

website web page ka collection Hota Hai अतः कई सारे वेबपेज मिलकर एक वेबसाइट का निर्माण करते हैं।

web page -  

यह वह डॉक्यूमेंट होते हैं जिन्हें किसी एक वेब ब्राउज़र पर प्रदर्शित किया जाता है जैसे- क्रोम, फायरफॉक्स आदि।

web server - 

यह एक कंप्यूटर होता है जो कि हमें एक वेबसाइट को इंटरनेट में होस्ट कराने की हेल्प करता है।

search engine web site - 

यह ऐसा वेबसाइट होता है जिससे यूजर्स की हेल्प से दूसरे वेबपेज को सर्च करने में हेल्प करता है जैसे- Google, Bing, Yahoo आदि।

हम आशा करते हैं आपको वेबसाइट के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे शेयर अवश्य करें।
thank you!



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. हम यहाँ बात करेंगे Google Ads Structure की google ads का जो प्लेटफॉर्म है उसका structure क्या है। उसमे कैंपियन होते है। फिर उसके बाद क्या होता है। फिर उसके बाद क्या होता है। तो एक बार हम flow मे देखेंगे की जो Google Ads Structure जो है वो किस तरीके से काम करता है। यानि की हमको अपने फ़ाइनल ads तक पहुँचने के लिए कौन कौन से steps लेने होते है। और उन steps के हाइलाइट पॉइंट कौन से है। चलिये शुरू करते है - Google Ads Structure || Google Ads Course Part-5

    जवाब देंहटाएं