advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

Pauranik katha : सुध महादेव की पौराणिक कहानी

Pauranik katha : सुध महादेव की पौराणिक कहानी

Pauranik katha : सुध महादेव की पौराणिक कहानी
सुध महादेव का मंदिर

सुध महादेव की पौराणिक कहानी - परिचय

जम्मू से 120 किलो मीटर दूर तथा समुद्र तल से 1225 मीटर की ऊंचाई पर, पटनीटॉप के पास सुध महादेव (शुद्ध महादेव) का मंदिर स्तिथ है।

यह मंदिर शिवजी के प्रमुख मंदिरो में से एक है। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है की यहाँ पर एक विशाल त्रिशूल के तीन टुकड़े जमीन में गड़े हुए है जो की पौराणिक कथाओ के अनुसार स्वंय भगवान शिव के है।

इस मंदिर से कुछ दुरी पर माता पार्वती की जन्म भूमि मानतलाई है। इस मंदिर का निर्माण आज से लगभग 2800 वर्ष पूर्व हुआ था जिसका की पुनर्निर्माण लगभग एक शताब्दी पूर्व एक स्थानीय निवासी रामदास महाजन और उसके पुत्र ने करवाया था। इस मंदिर में एक प्राचीन शिवलिंग, नंदी और शिव परिवार की मुर्तिया है।

सुध महादेव की पौराणिक कथा मे जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की सुध महादेव के पास ही मानतलाई है जो की माता पार्वती की जन्म भूमि है।

पुराणो की कहानी के अनुसार माता पार्वती नित्य मानतलाई से इस मंदिर में पूजन करने आती थी ।
एक दिन जब पार्वती वहां पूजा कर रही थी तभी सुधान्त राक्षस, जो की स्वंय भगवान शिव का भक्त था, वहां पूजन करने आया।

जब सुधान्त ने माता पार्वती को वहां पूजन करते देखा तो वो पार्वती से बात करने के लिए उनके समीप जाकर खड़े हो गए।
जैसे ही माँ पार्वती ने पूजन समाप्त होने के बाद अपनी आँखे खोली वो एक राक्षस को अपने सामने खड़ा देखकर घबरा गई। घबराहट में वो जोर जोर से चिल्लाने लगी।

उनकी ये चिल्लाने की आवाज़ कैलाश पर समाधि में लीन भगवान शिव तक पहुंची। महादेव ने पार्वती की जान खतरे में जान कर राकक्ष को मारने के लिए अपना त्रिशूल फेका।
त्रिशूल आकर सुधांत के सीने में लगा। उधर त्रिशूल फेकने के बाद शिवजी को ज्ञात हुआ की उनसे तो अनजाने में बड़ी गलती हो गई।

इसलिए उन्होंने वहां पर आकर सुधांत को पुनः जीवन देने की पेशकश करी पर दानव सुधान्त ने इससे यह कह कर मना कर दिया की वो अपने इष्ट देव के हाथो से मरकर मोक्ष प्राप्त करना चाहता है।

भगवान ने उसकी बात मान ली और कहाँ की यह जगह आज से तुम्हारे नाम पर सुध महादेव के नाम से जानी जायेगी। साथ ही उन्होंने उस त्रिशूल के तीन टुकड़े करकर वहां गाड़ दिए जो की आज भी वही है।

( हालांकि कई जगह सुधांत को दुराचारी राक्षस भी बताया गया है और कहा जाता है की वो मंदिर में माँ पार्वती पर बुरी नियत से आया था इसलिए भगवान शिव ने उसका वध कर दिया।)

मंदिर परिसर में एक ऐसा स्थान भी है जिसके बारे में कहा जाता है की यहाँ सुधान्त दानव की अस्थियां रखी हुई है।
ये तीनो टुकड़े मंदिर परिसर में खुले में गड़े हुए है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा त्रिशूल के ऊपर वाला हिस्सा है।

मध्यम आकर वाला बीच का हिस्सा है तथा सबसे नीचे का हिस्सा सबसे छोटा है जो की पहले थोड़ा सा जमीन के ऊपर दिखाई देता था पर मदिर के अंदर टाईल लगाने के बाद वो फर्श के लेवल के बराबर हो गया है।

इन त्रिशूलों के ऊपर किसी अनजान लिपि में कुछ लिखा हुआ है जिसे की आज तक पढ़ा नहीं जा सका है।
यह त्रिशूल मंदिर परिसर में खुले में गड़े हुए है और भक्त लोग इनका नित्य जलाभिषेक भी करते है।

More Pauranik Kathayen

◆ Pauranik katha : Shivling par Sankh se jal kyu nahi chadana chahiye

◆ Pauranik katha : yamraj nachiketa story | यमराज-नचिकेता प्रसंग

◆ Pauranik katha : पत्नी सावित्री ने ब्रह्मा जी को क्यों दिया था श्राप

◆ Pauranik katha : ऐसे त्यागी श्रीकृष्ण ने देह

Pauranik katha : सुध महादेव की पौराणिक कहानी

◆ Pauranik katha : सूर्यकुंड व सूर्य मंदिर की कहानी

◆ Pauranik katha : काठगढ़ महादेव की कहानी | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल में काठगढ़ महादेव का मंदिर

◆ Pauranik katha : नंदी के दर्शन और महत्व

◆ Pauranik katha : kaal bhairav or bramha ki kahani in hindi | क्यों काटा था काल भैरव ने ब्रह्मा जी का पांचवा शीश

◆ Pauranik katha : bheem or hanuman ji ki kahani
भीम हनुमानजी प्रसंग - जानिए क्यों विराजित हुए हनुमानजी अर्जुन के रथ के छत्र पर

◆ Pauranik katha : vrishabh avatar of shiva, विष्णु पुत्रों का संहार करने के लिए लिया था भगवन शिव ने वृषभ अवतार

◆ Pauranik katha : Hanuman ji ko kyu chadhate hai sindoor ka chola | हनुमान जी को क्यों चढ़ाते है सिंदूर का चोला ?

◆ Pauranik katha : sati anusuiya | सती अनुसुइया की जिसने ब्रह्मा, विष्णु और महेश को बना दिया था बालक

◆ Pauranil katha : kaise hui yaduvanshio ki mritu | कैसे खत्म हुआ श्रीकृष्ण सहित पूरा यदुवंश?

◆ Pauranik katha : Shiv ji ko ketki ke fool kyu nahi chadhye jate hai | शिव पूजा में क्यों काम में नहीं लेते केतकी के फूल?

◆ Pauranik katha : Ganesh ko hathi ka seer kyu lagaya gya tha | कश्यप ऋषि के श्राप के कारण शिवजी ने काटा था बालक गणेश का मस्तक

◆ Pauranik katha : mahabharat ka yuddh kanha hua tha, कुरुक्षेत्र को ही क्यों चुना श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के लिए ?

◆ Pauranik katha : Ganesh ji ko durva kyu chadhai jati hai |  गणेश जी को दूर्वा/दूब क्यों चढ़ाई जाती है ?

◆ Pauranik katha : draupadi ka janam kaise hua tha  | अग्नि कुण्ड से हुआ था द्रोपदी का जन्म

◆ Pauranik katha : tulsi aur ganesh ji ki kahani | भगवान गणेश को क्यों नहीं चढ़ाते तुलसी ?

◆ Pauranik katha : hanuman ji or shanidev ki kahani | हनुमान जी के कोप से बचने के लिए शनि देव को बनना पड़ा स्त्री



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ