advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about computers)

कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य - 1

Interesting facts about computers

computer ke bare mai rochak jankari | कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about computers)

◆ क्‍या आप जानते हैं कि दैनिक प्रयोग (Daily Use) में आने वाला कंप्यूटर माउस (Computer Mouse) सबसे पहले लकडी (Wood) का बनाया गया था।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि प्रतिमाह लगभग 5000 कंप्यूटर वायरस (Virus) बनाये जाते हैं।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि अब तक लगभग 17 अरब डिवाइस (Devices) में इन्‍टरनेट (Internet) प्रयोग किया चुका है।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि विश्‍व की पहली हार्डडिस्‍क (Hard Disk) में केवल 5 MB डाटा स्‍टोर किया जा सकता था।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि कंप्यूटर स्‍क्रीन (Computer Screen) में दिखने वाले सभी दृश्य (Visual) केवल तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) से मिलकर बने होते हैं।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया के पहले (The world's first) कंप्यूटर मॉनिटर (Computer Monitor) का प्रयोग सर्वप्रथम 1980 में किया गया था।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया का पहले कंप्यूटर कीबोर्ड (Keyboard) का अविष्‍कार (Invention) 1968 में किया गया था।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि CD, DVD और Pen Drive से पहले बाहरी डाटा आदान प्रदान करने हेतु फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का प्रयोग किया जाता था।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि प्रथम फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का अविष्‍कार (Invention) 1970 में हुआ था, जिसकी स्‍टोरज क्षमता (Store Capacity) केवल 75.79 KB थी।

◆ क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया में सर्वाधिक प्रयोग किया जाना वाला USB हार्डवेयर पेन ड्राइव वर्ष 1999 में अस्तित्‍व में आया था। लेकिन बाजार में इसे वर्ष 2000 में उतारा गया था, उस समय इसकी स्‍टोरेज क्षमता केवल 8 MB थी।

कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य - 2

Interesting facts about computers


◆ कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है ।

◆ कंप्यूटर भाषा कोबोल का प्रयोग व्यावसायिक कार्यो के लिए किया जाता है ।

◆ कोबोल एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा है , जो अंग्रेजी भाषा के समान है ।

◆ सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम में मशीन लेंग्वेज का प्रयोग हुआ था ।

◆ पास्कल कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाली एक भाषा है ।

◆ कंप्यूटर में forton भाषा का प्रयोग विज्ञानं क्षेत्र में किया जाता है ।

◆ बेसिक भाषा को कंप्यूटर में नींव का पत्थर कहा जाता है ।

◆ जावा भाषा का आविष्कार इन्फोसिस्टम नामक कंपनी ने किया था ।

◆ C ++ एक मोड्यूलर प्रोग्रामिंग भाषा है।

◆ कोई भी आइकोन फाइल, प्रोग्राम, फोल्डर आदि को दर्शाता है ।

◆ किसी भी विंडो में दो स्क्रोल बार होते है ।

◆ विंडोस ओपेरटिंग सिस्टम में डाटा को स्टोर करने के लिए सबसे छोटी इकाई फाइल होती है ।

◆ रिसाइकल बिन में डिलीट की हुई फाइल सेव होती है।

◆ इनपुट, आऊटपुट और प्रोसेसिंग डिवईसेस एक समूह में कंप्यूटर सिस्टम कहलाता है।

Computer के बारें में महत्वपुर्ण जानकारी


किसी भी Computer के बारें में महत्वपुर्ण जानकारी जैसे-Ram, Motherboard, Display Driver, Sound Driver, Processor इत्यादी के बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त कर साकतें है।

इस Trick का इस्तेमाल करने के लिये किसी अन्य Software की जरूरत नही पड़ती है। Run खोलिये, इसके लिये आप Window R key Press किजिये। अब Run में Type करें - dxdiag आपके सामने DirectX Diagnostic Tool की विन्डो खुलेगा जहाॅ आप अपने कम्प्युटर की सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कंप्यूटर से प्रोग्राम को रिमूव करें पूरी तरह


कंप्यूटर से प्रोग्राम को रिमूव करें पूरी तरह अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने कंप्यूटर से कोई सोफ्टवेयर या प्रोग्राम को रिमूव करते हैं तो वो प्रोग्राम all programs से तो हट जाता है लेकिन add or remove programs में उसकी एंट्री रह जाती और वहां हमें प्रोग्राम का नाम नज़र आ रहा होता है। 

ऐसा प्रोग्राम का पूरी तरह रिमूव नहीं होने के कारण होता है इसके समाधान के लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें फिर run में जाए। वहां टाइप करें regedit फिर ओके कर दें।
अब आपके सामने रजिस्ट्री एडिटर की विण्डो खुलेगी उसमे बताये गए तरीके से क्लिक करते जाएँ।

HKEY_LOCAL_MACHINE/SOFTWARE/microsoft/windows/currentversion/uninstall 

जब आप अंत में uninstall पर क्लिक करेंगे तो वहां आपके कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम्स की लिस्ट आ जायेगी अब आप जिस प्रोग्राम को हटाना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करके delete मार दें यहाँ से डिलीट होने के बाद वो प्रोग्राम add or remove programs से भी हट जायेगा।

Personal computer ki keywords ko sahi kaise karen


लैपटॉप की बटने खराब होना एक आम बात है, कुछ सालों बाद अक्‍सर लैपटॉप में की बटने या तो बाहर निकल आती है या फिर वे काम करना बंद कर देती हैं। लेकिन आप चाहें तो अपने लैपटॉप की बटने आसानी से सहीं कर सकते हैं।

स्‍टेप 1

सबसे पहले जिस कंपनी का लैपटॉप है उस कंपनी की वेबसाइट से या फिर उस मॉडल के लैपटॉप की बटनें ऑनलाइन या फिर बाजार में खरीद लाइए।

स्‍टेप 2

लैपटॉप बटनों के साथ आपको एक कैप और एक प्‍लास्‍टिक हुक मिलेगा।

स्‍टेप 3

लैपटॉप की मंगाते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके लैपटॉप कीबोर्ड की बटनों में मेटल बटनें या फिर रबर प्‍लेट दी गईं हैं। क्‍योंकि अलग-अलग कीबोर्ड में अलग-अलग बटनें होती हैं। लैपटॉप की बटनें मेटल हुक में लगती है इसलिए इनका साइज अलग-अलग होता है।

स्‍टेप 4

इसके बाद मेटल प्‍लेट में पहले प्‍लास्‍टिक हुक लगाए। हुक लगाते समय उसकी पोजी़शन का ध्‍यान रखें।

स्‍टेप 5

इसके बाद बड़े प्‍लास्‍टिक हुक में छोटे प्‍लास्‍टिक हुक को लगाएं।

स्‍टेप 6

इसके बाद लैपटॉप की मेन की को लेकर उस हुक के ऊपर रखें और धीरे से दवाब डालें आपकी बटन खांचों में फिट हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ