advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

Computer मे अपना खुद का font Design कैसे करें | जिप और कंप्रेस्‍ड फाइल कैसे बनाएं

computer fonts banane ka tarika 
How to make computer fonts

Computer मे अपना खुद का font  Design कैसे करें |
 कंप्यूटर फोंट बनाने का तरीका

Computer में हजारों Font हाेते हैं, English और Hindi के अलग-अलग, लेकिन हम हमेशा दूसरों के Design किये गये Fonts पर ही work करते हैं, तो आप कहेगें कि कभी Opportunity ही नहीं मिली अपना खुद का font  Design करने का, लेकिन एक Site ऐसी है जो आपको Opportunity दे रही है कि आप अपना खुद के handwriting में Font  कर सकें। बस आपको कुछ Step Follow करने होगें।

सबसे पहले आप myscriptfont  के Home Page पर जाईये  वहॉ दी गयी Template को Download कीजिये, उसको Paper पर Print कीजिये।
अब Print की गयी Template में Font Design कीजिये।

Font Design करने के बाद Template को scan कीजिये तथा JPG, TIFF  और PNG  में save कीजिये। ध्‍यान रखिये File Sige 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिये।
अब File को myscriptfont पर Upload कर द‍ीजिये।

कुछ समय बाद आपको Font File प्राप्‍त हो जायेगी। उसे Computer में Save लीजिये और INSTALL कर लीजिये और बस शुरू हो जाईये अपने खुद के handwriting में Font में टाइपिंग के लिये।

जिप और कंप्रेस्‍ड फाइल कैसे बनाएं

जिप और कंप्रेस्‍ड फाइल कैसे बनाएं कैसे बनाए  जिप या फिर कंप्रेस्ड फाइल सबसे पहले कंप्यूटर के स्टार्ट मीनू को ओपेन करें और कंप्यूटर आइकॉन पर क्लिक करें। अब जिस फाइल को जिप फाइल में चेंज करना है उसे सलेक्ट करें।

अगर एक साथ कई फोल्डर सलेक्ट करने हैं तो उसके लिए कंट्रोल की को दबाकर सभी फोल्डर सलेक्ट करें। अब सलेक्ट किए गए फोल्डर में माउस से राइट क्लिक करें और कंप्रेस्ड जिप फाइल ऑप्शन को चुनें।

आप चाहें तो डेस्कटॉप में सेव फोल्डर को सलेक्ट कर राइट क्लिक से कोई भी फोल्ड को जिप फाइल में बदल सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ