advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

computer me software se window install karna

computer me software se window install karna 

विंडो इन्स्टाल करे 1 मिनट मे


विंडो इनस्टाल करने मे ज्यादा टाइम का लगना बहुत बड़ी समस्या है और उसके बाद ड्राईवर और कुछ जरूरी सॉफ्टवेर को डालने में भी टाइम लगता है । आज हम आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेर लाये हैं जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

इस सॉफ्टवेर से आपको अपनी विंडो को और सॉफ्टवेर को डालने मे सिर्फ एक मिनट लगेगा। इस सॉफ्टवेर का नाम है One Key Ghost यह विंडो इनस्टाल करने के लिए बहुत अच्छा टूल है। हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे कि कैसे इस सॉफ्टवेर से विंडो इनस्टाल करे।

सबसे पहले आप नीचे दिये  link से इस सॉफ्टवेर को download कर ले।
software download click now

अपनी विंडो कि बूटेबल सीडी से विंडो को और अपने सभी जरूरी सॉफ्टवेर को इनस्टाल कर ले।
अपनी हार्ड ड्राइव पारटिशन (मैं E: पारटिशन को सेलेक्ट करता हूँ) मे एक Ghost नाम का फोंल्डर बना ले और Download किया हुआ सॉफ्टवेर कॉपी करके इसी फोंल्डर मे पेस्ट कर दे।

अब One Key Ghost को डबल क्लिक करके खोले।
अब One Key Ghost आपको आपकी हार्डडिस्क पार्टिशन कि लिस्ट दिखाएगा।

लिस्ट मे आप अपनी विंडो वाली ड्राइव को C पर डबल क्लिक करे।
फिर आप Backup वाले ऑप्शन को टिक कर दीजिये और सेव ऑप्शन मे Ghost फोंल्डर को चुने।

इसके बाद Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो आएगी उसमे भी yes ही करना है।
आपका कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा। आपको कोई भी बटन नहीं दबानी है ।
setup अपने आप चालू हो जाएगा और आपकी विंडो का बैकप बना देगा।

एक मिनट के बाद कम्प्युटर फिर रिस्टार्ट होगा अब आपका बैकप पूर्णतया तैयार है।
      जब आप विंडो इनस्टाल करना चाहे तो नीचे दिये स्टेप अपनाए।
Ghost फोंल्डर को खोले जिसे अपने E: पारटिशन मे बनाया था।
फिर One Key Ghost प्रोग्राम को खोले।
Restore ऑप्शन को चुने और Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो खुलेगी उसमे भी आपको येस ही करना है।
कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा और आपकी विंडो 1 मिनट मे फिर से रिनिव हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ