advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

multi processing and multi tasking kya hai | computer keyboard repairing tips

multi processing and multi tasking kya hai
मल्टी प्रोसेसिंग और मल्टी टास्किंग

मल्टी प्रोसेसिंग (multi processing)

multi processing

एक समय मे एक से अधिक कार्य को संपादित करने  के लिए सिस्टम पर एक से अधिक सी.पी.यू रहते है । इस तकनीक को मल्टी प्रोसेसिंग कहते है । मल्टी प्रोसेसिंग सिस्टम का निर्माण मल्टी प्रोसेसर सिस्टम को ध्यान मे रखते हुए किया गया है ।

एक से अधिक प्रोसेसर उपल्ब्ध होने के कारण इनपुट आउटपुट एवं प्रोसेसींगतीनो कार्यो के मध्य समन्वय रहता है । एक ही तरह के एक से अधिक सी.पी. यू का उपयोग करने वाले सिस्टम को सिमिट्रिक मल्टी प्रोसेसर सिस्टम कहा जाता है ।

मल्टी टास्किंग (milti tasking)

multi tasking

मेमोरी मे रखे एक से अधिक प्रक्रियाओ मे परस्पर नियंत्रण मल्टी टास्किंग कहलाता है . किसी प्रोग्राम से नियत्रण हटाने से पहले उसकी पूर्व दशा सुरक्षित कर ली जाती है जब नियंत्रण इस प्रोग्राम पर आता है प्रोग्राम अपनी पूर्व अवस्था मे रहता है । मल्टी टास्किंग मे यूजर को ऐसा प्रतित होता है कि सभी कार्य एक साथ चल रहे है|

computer keyboard repairing tips

computer keyboard repairing tips

यदि आपके पी सी PC का की-बोर्ड key-board ठीक से काम नहीं कर रही है।

घबराइए मत ! यह ट्रिक Trick आजमाइए और लग जाइये काम में,

Run में जाएँ और
टाइप करें osk

On-Screen Keyboard ओपन होगा।
इसकी सहायता से आप माउस mouse का उपयोग कर टाइप type कर सकते हैं।

बिना Control Panel में जाये Add or Remove Programs में जाना है तो यह ट्रिक Trick आजमायें,

Run में जाकर टाइप करें।
appwiz.cpl
OK


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ