advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

command se drive ko chhipana

कमांड से किसी भी ड्राइव को छिपाए

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है की आप अपने कम्प्यूटर की ड्राइव को छुपा दे और कोई भी जान न पाये।  जी हाँ ऐसा हो सकताः है। आपने सुना होगा की ऐसा करने के लिए बहुत से 3 पार्टी सॉफ्टवेयर आते है लेकिन हम आपको आपको आज बताएँगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के कमांड के द्वारा किसी भी ड्राइव को छुपा सकते है।

आइये हम आपको स्टेप बाए स्टेप बताते है और आप करते जाये।

सबसे पहले आप कमाण्ड प्रोम्प्ट को खोले।
कमाण्ड प्रोम्प्ट में diskpart  टाइप करके एंटर बटन दबये। अगर User Account Control का  dialog-box आये तो उसे yes कर दे।

फिर आपको कमांड में list volume टाइप करे अब आपको अपने कम्प्यूटर की सभी ड्राइव लिस्ट में दिखाई देने लगेगी।
अब आप उस ड्राइव को सेलेक्ट करे जिसे आपको हाईड करना है जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है  आप वैसे ही किसी भी ड्राइव को Select Volume टाइप करके चुन सकते है।

ड्राइव को छुपाने के लिए टाइप करे Remove letter C यहाँ C आपकी ड्राइव लेटर है आप जिसे हाइड करना चाहते हो उस ड्राइव के लेटर को C से बदल दे।
अब आपकी ड्राइव छुप जाएगी।

अब आपकी जो ड्राइव जो हाईड हो चुकी है, उसे दुबारा Show  करने के लिए आपको नीचे दिए गए इस सभी स्टेपो को Follow करना होगा |और आपको इस तरह पुरे 5- STEP तक इसे फॉलो करना है |

उसके लिए आपको फिर से Window Button के साथ R प्रेस करे [Window + R ] इससे Run का आप्शन  ओपन हो जाएगा और उसके बाद  आपको यहाँ पर टाइप करना है।

जैसे:
टाइप- DISKPART.

टाइप- LIST VOL.

टाइप- SELECT VOL NUMBER.

अब आपको इसके बाद टाइप करना होगा  ASSIGN LETTER=F (F की जगह आप उस ड्राइव का LATTER डाले जिसे आपने हाईड किया था |)

अब आपकी हाईड ड्राइव फिर से शो होने लगेगी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ