advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

Social media से related facts

Social media से related facts

Social media से related facts

 Instagram

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी इंस्टाग्राम पर सबसे बड़ा अकाउंट इंस्टाग्राम का ही है जिसके 320 मिलीयन फॉलोअर्स है।


फेसबुक ने इंस्टाग्राम पर काफी पोटेंशियल देखा ,अप्रैल 2012 में इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 1 billion-dollar में खरीद लिया था और वर्तमान में Facebook इसका का मालिक है।


Instagram का सबसे पसंद करे जाना वाला Feature फोटो या वीडियो शेयर करना नहीं बल्कि Stories Upload करना है, Instagram पर फोटो से ज्यादा Stories शेयर की जाती है।


क्या आप जानते है जिस दिन Insta पर Videos Uploading का Feature लॉन्च करा उसी दिन करीब 5 मिलीयन से जायदा Videos upload हो गए थे।


सबसे पहले Insta Play Store पर नहीं बल्कि iStore पर Launch करा गया था।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम को प्ले स्टोर में अप्रैल 2012 को रिलीज करा गया था।


Facebook facts

दुनिया में जितने भी लोग इंटरनेट से जुड़े हैं उसके 78% लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

इंटरनेट पर सबसे बड़ी वेबसाइट की सूची में Alexa Rank के अनुसार फेसबुक पांचवें नंबर पर बड़ी वेबसाइट है।


Facebook.com डोमेन को 23 अगस्त 2005 को रजिस्टर करा गया पर क्या आप जानते हैं facebook.com डोमेन को $200000 में मार्क जुकेरबर्ग ने खरीदा।


आपको जानकर हैरानी होगी अगर आप फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करके इंटरनेट ब्राउज़र पर कोई दूसरा काम करते हैं तो फेसबुक आपकी हर एक एक्टिविटी का रिकॉर्ड करता है वह इसलिए ताकि यूजर के मन पसंद Ads फेसबुक पर दिखा सके।


फेसबुक पर Dislike बटन ना होने का सबसे बड़ा कारण है मार्क ज़ुकेरबर्ग चाहते हैं सोशल मीडिया पर Negativity बिलकुल भी नहीं देखना चाहते है।


पूरे एशिया में फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्क वेबसाइट है जिसके एशिया के ऑल ओवर 499 मिलीयन Active User है।

और उसके बाद यूरोप दूसरे नंबर पर है जिसके फेसबुक पर 301 Million Active user है।


Whatsapp facts

Whatsapp के पास एक्टिव 90 करोड़ यूजर के साथ यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है।

Whatsapp को ब्रायन एक्टन और जेन कूम नाम के दो मित्रों ने मिलकर बनाया था।


Whatsapp को 2009 में बनाया गया और जनवरी 2010 में इसे रिलीज किया गया था।

Facebook को Whatsapp के अंदर बहुत opportunity दिखी और 2014 में Facebook ने Whatsapp को 19.3 मिलियन डॉलर में खरीद लिया।


वैसे तो ज्यादातर लोग Whatsapp का इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा में करते हैं, लेकिन उसके अलावा भी Whatsapp पर 60 से ज्यादा भाषाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है।


Whatsapp इतना लोकप्रिय होने के बावजूद, भी चीन उत्तर कोरिया और 6 से अधिक देशों में Whatsapp मैसेजिंग ऐप पर प्रतिबंध है।


Whatsapp पर आप स्पैम अकाउंट नहीं बना सकते हैं हर महीने व्हाट्सएप 2 मिलियन अकाउंट Ban कर देता है।

और आपको जानकर हैरानी होगी Whatsapp की 1 साल की कमाई नासा के बजट से भी दुगनी है।


Youtube

ये तो आपके सभी जानते हैं कि YouTube अमरीका की Online Video Sharing Platform है।

लेकिन क्या आपको पता है कि

यूट्यूब किसने बनाया?

YouTube की स्थापना तीन दोस्तों चाड हर्ले,  स्टीव चेन और जावेद करीम के द्वारा की गई। 

YouTube के संस्थापकों द्वारा इसकी शुरूवात एक वीडियो डेटिंग साइट के रूप में की गई थी।

14 फ़रवरी 2005 को वैलेंटाइन-डे के दिन शुरू किया गया था।


गूगल ने यूट्यूब को कब खरीदा?

YouTube के निर्माण के मात्र 18 महीने बाद ही (13 नवंबर 2006 को) Google ने 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में इसे खरीद लिया था।


यूट्यूब का पहला विडियो कब अपलोड किया गया था? 

यूट्यूब का पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 में अपलोड upload किया गया था।

जिसका शीर्षक था- “Me at the Zoo”


यूट्यूब का मोबाइल प्लेटफार्म कब लांच किया गया?

यूट्यूब का मोबाइल प्लेटफॉर्म वर्ष 2007 को लांच किया गया, जिसमें स्मार्टफ़ोन यूजर्स को मोबाइल वेबसाइट पर यूट्यूब देखने की सर्विस प्रदान की गई।


YouTube India कब लांच हुआ?

YouTube को India में वर्ष 2008 में लांच किया गया था।

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है? 

दुनिया का सबसे बड़ा Youtube Channel “T-Series” है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ