advertisement

Menu - Indian Law, Computer, Facts, Festival, Pauranik kathayen, Panchtantra kahaniyan,  Health care

जानवरों के हमलों से कैसे बचें (How to avoid animal attacks) | बंदर, शेर, हाथी और भालू के हमले से बचने का तरीका

जानवरों के हमलों से कैसे बचें (How to avoid animal attacks) | बंदर, शेर, हाथी और भालू के हमले से बचने का तरीका

जानवरों के हमलों से कैसे बचें (How to avoid animal attacks)


बंदर को कैसे भगाएं


‌‌‌आपको पता ही होगा यदि बंदर इंसानों को काट लेता है तो रेबीज रोग हो सकता है। रेबीज का विषाणू जो कुत्तों के अंदर होता है वही बंदर मे भी और बिल्ली मे भी होता है।‌‌‌


दिल्ली जैसे कई शहरों के अंदर भी बंदरों का आंतक इतना बढ़ चुका है कि सरकार भी कुछ नहीं कर सकती है।


‌‌‌यदि आप भी इसी प्रकार के किसी ईलाके के अंदर रहते हैं जहां पर बंदरों का बहुत अधिक आतंक है तो आपको सावधान रहना होगा। खास कर बंदर बच्चों पर हमला करते हैं इसलिए उनको अकेला कभी नहीं भेजना चाहिए।


एक भालू की ड्रेस को अपने घर की उंची दीवार के उपर टांग दें । ऐसा करने से बंदर पास नहीं आएंगे । यह तरीका उन जगहों पर बेहतर तरीके से काम करता है। जहां पर बंदरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ चुका है।


घर में एक कुत्ता पाले, दोस्तों बंदरों को भगाने का यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन आपको एक डेजर कुत्ता पालना चाहिए जो दिखने मे काफी बड़ा होना चाहिए।


शेर के हमले से कैसे बचें


जंगल हो या फिर पिंजरा हर जानवर को अपनी आजादी प्यारी होती है। और कई बार अपनी आजादी पाने के लिए जानवर वहां से भागना जरूरी समझते हैं। 


लेकिन अगर जानवर खतरनाक हो और पींजरे के बाहर घुम रहा हो तो इससे इंसानों की जान पर खतरा हो सकता है। और इससे चिड़ियाघर की देखभाल कर रहे लोगों पर भी मुसीबत आ सकती है।


जंगल का राजा शेर रौबदार होता है। उसकी आंख में आंखें मत डालिए। उसकी तरफ देखते हुए धीरे-धीरे पीछे हटिए। 


हां, शेर की तरफ पीठ बिल्कुल न दिखाएं और दौड़े तो बिल्कुल भी नहीं। उल्टे कदम पीछे हटना है। 


अगर शेर आपकी तरफ अब भी बढ़ रहा है तो खुद को ज्यादा ताकतवर दिखाने का नाटक कर सकते हैं। जोरदार आवाज निकालें।


यदि हाथी पीछे पड़ जाए तो उससे कैसे बचें


अक्सर खबरें आती हैं कि जंगली हाथियों ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया। अगर हाथी चिंघाड़ते हुए आपके पीछे पड़ जाए तो क्या करेंगे? 


हाथी भी हमला तभी करते हैं जब भूखे होते हैं। ऐसे में हाथी से सामना हो जाए तो संकरे और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की तरफ भागिए। 


वो भी आड़े-तिरछे अंदाज में, जैसा हम फिल्मों में गोली से बचने के सीन देखते हैं। 


एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि अगर हाथी बहुत ही करीब हो तो हिम्मत के साथ उसके सामने खड़े हो जाइए। 


संभावना यही है कि वह चेतावनी देता हुआ कान फड़फड़ाएगा। हो सकता है कि हमले का नाटक भी करे। वह गुस्से में लगे तो अपने कपड़े उसकी तरफ फेंकते हुए भागने लगिए।


भालू हमला कर दे तो क्या करें?


भालू आमतौर पर दिन के समय ही सक्रिय होते हैं। कभी-कभार ऐसा होता है कि वे रात में खाना ढूंढते हुए मिल जाएं। भालू बड़ी आसानी से पेड़ पर चढ़ सकते हैं, तो इनसे बचने के लिए पेड़ पर चढ़ना अच्छा विकल्प नहीं है। 


आपके सामने भालू आ गया है और आपको लगता है कि वह गुस्से में है तो भलाई इसी में है कि आप ऊंचाई से नीचे की तरफ भागें। 


इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि भालू का भारी शरीर उसे नीचे ढलान की तरफ पीछा करने में मुश्किलें पैदा करेगा। साथ ही उसके शरीर के बड़े बाल आंखों पर आ जाएंगे और उसे दिक्कत होगी।


वैसे भी, भालू मारकर खाने के लिए हमला नहीं करते हैं, वे सिर्फ अपने बचाव के लिए हमला करते हैं। जैसे ही उन्हें महसूस होता है कि खतरा टल गया है, वे पीछे हट जाते हैं। 


भालू के बारे में एक बात हम लोग बचपन से सुनते हैं कि अगर वह आ जाए तो मृत होने का नाटक कर सकते हैं। हालांकि काले भालू का मूड कब बदल जाए, कहा नहीं जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ